Showing posts with label you. Show all posts
Showing posts with label you. Show all posts

Wednesday, April 7, 2010

और ख्वाब...?

और रात जाने क्यूँ खड़ी है खिड़की में?
शायद नाराज है या शरमाती है अन्दर आने में.........
नींद भी दस्तक तो देना चाहती है पलकों पे,
बस खुली आँखों में उतरना इसकी फितरत नहीं........
और ख्वाब?
वो तो सभी तुम्हारे थे.....
अब तुम नहीं तो ख्वाब कहाँ?


आज की शब् तुम्हारे सिवा सभी कुछ अपनी जगह पर है....
पर थोडा कुछ कम होने से कितना कुछ कम लगता है.........




I read it from somewhere, actually don't know from where...but willingly want to post it. So enjoy...

Saturday, February 27, 2010

6 PM... :) Lessons learned :(

I read it before, but I think this is the perfect time to deliver it-
             

"Never make anybody a priority in your life, 
        when you are just an option for them..."

Easier said than done. Such little to smile about. 
I won't be short-tempered but how to stop myself to be little crazy :)

Feelings,they are so irrational, mostly a mad gush of chemicals making you crazy. Making me fight to keep them beneath the surface. Yeah, of course; making me fight. 

I don't know about limits, reasons I don't need. I'm but a slave of love.
&
you hurt me at maximum impact.
but I am thinking of you because- 'how much life owes us, in Love Debt.'
 

Thursday, February 11, 2010

Gulzar & me...(version-2)

"दिल की वादी में चाहत का मौसम है और यादों की डालियों पर अनगिनत बीते लम्हों की कलियाँ महकने लगी है | अनकही-अनसुनी आरज़ू, आधी सोयी हुई, आधी जागी हुई...आँखें मूँद के देखती है...ज़िन्दगी | ज़िन्दगी जिसके पहलु में मोहब्बत भी है, तो हसरत भी है, पास आना भी है, दूर जाना भी है | वक़्त बहता है झरने सा यह कहता हुआ ... दिल की वादी में चाहत का मौसम है ......."

आज फिर इस चाहत को गुलज़ार कर रहा हूँ गुलज़ार के साथ...

     "याद है इक दिन...
      मेरे मेज़ पे बैठे-बैठे
      सिगरेट की डिबिया पे तुम ने
      छोटे से इक पौधे का
      एक स्केच  बनाया था
      आ कर देखो-
      उस पौधे पर फूल आया है !!'

 




Gulzar will come back again...
wait for next posts...Bbye for now !

Tuesday, November 3, 2009

your presence makes the world sooo different !!!



जब किसी की आँखें तुम्हारे लिए आतुरता से भरती हैं,
कोई आँख तुम्हें ऐसे देखती है कि तुम पर सब न्यौछावर कर दे,
किसी आँख में तुम ऐसी झलक देखते हो कि...
तुम्हारे बिना उस आँख के भीतर छिपा हुआ जीवन वीरान हो जायेगा 
सिर्फ वीरानी...
तुम ही हरियाली हो, तुम ही हो वर्षा के मेघ, 
तुम्हारे बिना सब फूल सूख जायेंगे,
तुम्हारे बिना बस....
बस...
  रेगिस्तान रह जायेगा.... 

जब किसी कि आँख में तुम जीवन कि ऐसी गरिमा देखते हो,
तब पहली बार तुम्हें पता चलता है कि तुम, हाँ तुम... 
सार्थक हो; सप्रयोजन हो ...!!!